Unlock-3: Delhi में Hotel खोलने की मंजूरी, साप्ताहिक बाजार Trial आधार पर खुलेंगे | वनइंडिया हिंदी

2020-08-19 736

The Delhi government led by Aam Aadmi Party’s Arvind Kejriwal had been advocating the reopening of hotels, gyms and weekly markets in the national capital since the start of Unlock 3.0 in the country. It had sent a proposal for this twice to the Lieutenant Governor Anil Baijal, who also heads the SDMA, citing the decline in the number of Covid 19 cases in the national capital.

कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली में होटल, साप्ताहिक बाजार और जिम्नेजियम फिर से खोलने पर फैसला लेने के लिए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुलाई गई थी। उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सभी होटल फिर से खोलने पर फैसला ले लिया गया है। हालांकि, साप्ताहिक बाजारों को अभी जहां ट्रायल के आधार पर फिर से खोलने की मंजूरी दी गई है, वहीं जिम फिलहाल बंद ही रहेंगे। बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

#DDMAMeeting #Delhi #Unlock3 #Hotel #OneindiaHindi

Videos similaires